
जंगल किनारे से अवैध खनन रोकने गए वन दरोगा पर हमला, मोबाइल छीनकर किया मारपीट
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के निचलौल रेंज के जंगल से सटे खेतों से अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे वन दारोगा पर हमला करने का मामला सामने आया है। साथ ही वन दरोगा द्वारा मोबाइल से खनन का वीडियो बनाने पर मोबाईल छीनकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है की निचलौल रेंज से सटे ग्राम कर्महिया में जंगल किनारे से अवैध रूप से मिट्टी खनन की सूचना वन विभाग को मिली थी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील राव ने इसकी जानकारी सदर बीट के वन दरोगा रामप्रसाद को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने लगे। इसी दौरान जंगल किनारे से मिट्टी लदी एक ट्राली आती दिखी। जिसे रोककर उससे खनन का परमिट मांगने लगे। इसी दौरान कुछ लोग वहां आ पहुंचे और वन दरोगा से हाथापाई कर ट्राली ले जाने लगे। इस पर वन दरोगा ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके रहे खनन करने वाले लोगों ने दुबारा हाथापाई कर मोबाईल छीन लिया और विडियो हटा दिया। वहीं विरोध करने पर वन दरोगा से मारपीट भी की गई। जिसकी जानकारी वन दरोगा ने वन क्षेत्राधिकारी को दी। जिसके बाद वन और पुलिस विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। वनकर्मी पर हमले की घटना के बाद वन विभाग कार्रवाई में जुटा है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल